शामली में छात्रा से मसाज करवा रहा था चौकीदार, एफआईआर दर्ज

Watchman was getting massage from student in Shamli, FIR registered
Watchman was getting massage from student in Shamli, FIR registered
इस खबर को शेयर करें

शामली। शामली जिले के एक विद्यालय में चौकीदार द्वारा छात्रा से चेहरे की मसाज कराने और छात्राओं के साथ डांस करने का वीडियो व ऑडियो वायरल होने के प्रकरण की शामली व कांधला ब्लाक की खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की। जांच में चौकीदार को दोषी पाया गया। दोषी चौकीदार अशोक को डीएम रविंद्र सिंह के आदेश पर हटा दिया गया। यही नहीं, चौकीदार के खिलाफ एफआईआर के आदेश भी डीएम ने दिए। शुक्रवार की सुबह मामले में कांधला थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया जाएगा। वहीं वार्डन समेत पूरे स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है। दोनों अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी गई है।

बुधवार को एक विद्यालय का वीडियो व ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें विद्यालय का चौकीदार छात्रा से चेहरे की मसाज कराता हुआ दिख रहा है। इसके अलावा चौकीदार छात्राओं के साथ डांस भी करता हुआ नजर आ रहा है। डांस के दौरान शिक्षिका भी बैठी नजर आ रही है। इसके अलावा छात्राओं से झाडू पोछा लगाने समेत कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी। अमर उजाला ने 23 मई के अंक में चेहरे की मसाज करा रहा चौकीदार, डांस भी करा रहा नामक शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होते ही विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई।

यह मामला सामने आने पर बीएसए कोमल ने शामली व कांधला की खंड शिक्षा अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच सौंपी थी। बृहस्पतिवार और बुधवार की रात को दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालय में पहुंचकर प्रकरण की जांच की। इसके बाद जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी है। बीएसए कोमल ने बताया कि इस प्रकरण की जांच कराई गई है। जांच में यह मामला करीब दो साल पुराना पाया गया है। इस प्रकरण में चौकीदार ने अपनी गलती स्वीकार की है। चौकीदार द्वारा छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजने की बात सामने आई है। चौकीदार के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। एफआईआर के आदेश दे दिए गए हैं। इसके अलावा विद्यालय की वार्डन समेत पूरे स्टाफ को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नोटिस में उनसे यह जवाब मांगा गया है कि चौकीदार छात्रावास के अंदर कैसे पहुंचा। बीएसए ने कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

वार्डन ने दबाया मामला, अधिकारियों को नहीं दी जानकारी
विद्यालय की छात्राओं के बीच बातचीत की वायरल हुई ऑडियो में यह बात सामने आ रही है कि पूरे प्रकरण की जानकारी वार्डन को थी। इसके बाद भी वार्डन ने इस प्रकरण की जानकारी न तो किसी अधिकारी को दी और न ही इस मामले में कोई कार्रवाई की है।

वीडियो व ऑडियो के साथ दो हस्तलिखित कागज भी वायरल हुए
वीडियो व ऑडियो के साथ दो हस्तलिखित कागज भी वायरल हुए हैं, जिसमें वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि इन पर छात्राओं ने लिखा है। एक कागज पर लिखा है कि अगर उन्हें नमकीन बिस्किट आदि खाना होता है वह नहीं दिया जाता। स्कूल के मिक्सर ग्राइंडर को वार्डन अपने घर ले गई और बच्चों के नाम लगा दिया। फाइलों का गुस्सा बच्चों पर निकालती है। अगर कोई बच्चा सफाई नहीं करता तो उसको मारती है।

वाशिंग मशीन में बच्चों के कपड़े नहीं, मैडम के ही कपड़े धुलते हैं। वार्डन ड्रेस पर प्रेस नहीं करने देती और बोलती है कि खराब हो जाएगी। वाटर कूलर का ठंडा पानी पीने नहीं देती। यहां पानी की बहुत बड़ी समस्या है। बच्चों को एक-एक चम्मच नमकीन मिलती है। वार्डन बच्चों को बहुत तेज चांटा मारती है। अगर इसका काम कर दो तो वह बहुत खुश है। अगर कुछ सामान इधर से उधर हो जाए तो बच्चों के नाम लगाती है।

इसके अलावा एक अन्य पर्ची पर लिखा गया कि वहां उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती। दूध से मलाई उतारी जाती है और उसका घी निकालकर रसोइया और वार्डन खाती है। मेन्यू के अनुसार खाना नहीं मिलता। कभी भी मटर पनीर नहीं मिलता। वार्डन का उनके प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है। शाम को खाना भी उनसे बनवाती है और दूध गर्म करवाती है। उनसे कपड़े धुलवाती है और शाम को अपने कपड़ों पर प्रेस कराती है।

दोषियों पर जल्द से जल्द हो कार्रवाई
छात्रों के कुछ अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में छात्राओं के साथ डांस और मसाज कराने वाले चौकीदार समेत सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मामले को लेकर जल्द ही वे शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी मिलेंगे।