राजस्थान में भीषण हादसा, बेकाबू डंपर ने वैन सवार युवकों को रौंदा, 9 की मौत, मचा हाहकार

Weather patterns will change again in Rajasthan: Storm and rain alert issued, know the condition of your district
Weather patterns will change again in Rajasthan: Storm and rain alert issued, know the condition of your district
इस खबर को शेयर करें

झालावाड़. Jhalawar road accident : अकलेरा के बागरी समाज के लोग शनिवार को अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में मध्य प्रदेश गए थे। इसी दौरान बारात से लौटते समय उनकी वैन तेज रफ्तार ट्रोले की चपेट में आ गई।

Jhalawar road accident : राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे पर पचोला गांव के पास हुआ। जहां वैन सवार युवकों को डंपर ने रौंद दिया। हादसे के वक्त वैन में 10 युवक सवार थे, जो मध्यप्रदेश के माचलपुर से शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में 8 युवक अकलेरा व एक सारोला कलां निवासी है। सभी युवक बागरी समाज के हैं। वहीं, एक युवक अकलेरा निवासी शानू (19) का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि अकलेरा के बागरी समाज के लोग शनिवार को अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में मध्य प्रदेश गए थे। इसी दौरान बारात से लौटते समय उनकी वैन तेज रफ्तार ट्रोले की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि हादसे में 9 युवकों की मौत हुई है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया है। परिजन व समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए हैं। मौके पर लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

इन लोगों की गई जान
मृतकों में अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी हेमराज( 33) पुत्र बंसीलाल बागरी, सोनू ( 22) पुत्र भेरूलाल बागरी, दीपक ( 24) पुत्र जयलाल बागरी, रवि शंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22 ) पुत्र जगदीश बागरी निवासी अकलेरा, राहुल( 20 ) पुत्र भेरूलाल बागरी निवासी सारोला कलां, रामकृष्ण( 20 ) उर्फ राजू पुत्र प्रेमचंद निवासी हरनावदा शाहजी शामिल है। हादसे घायल मनीष (18) पुत्र मोहन लाल निवासी अकलेरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। मृतकों में मनीष, अशोक, राजेश, सोनू, राहुल, दीपक, रवि, हेमराज सभी निवासी अकलेरा व रोहित निवासी सारोलाकलां शामिल है। हेमराज और रवि शादीशुदा है।

शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी लोग वैन में सवार होकर मध्यप्रदेश के माचलपुर से शादी समारोह से अकलेरा लौट रहे थे। इसी दौरान भोपाल रोड पर पचोला के समीप एक बेकाबू ट्रोले ने वैन को टक्कर मार दी। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारण जानने में लगी हुई है। बता दें कि जिले में गत दिनों में यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले गंगाधार थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर एक डंपर से कुचल कर पांच लोगों को मौत के घाट उतारने की दिल दहला देने वाली घटना भी सामने आई थी।