जो सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा नहीं कर पाए, उसे विराट कोहली ने कर दिखाया, बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

What Sachin Tendulkar and Rohit Sharma could not do, Virat Kohli did it and created a unique record
What Sachin Tendulkar and Rohit Sharma could not do, Virat Kohli did it and created a unique record
इस खबर को शेयर करें

Virat Kohli T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हुईं. इस मैच में विराट कोहली बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसकी किसी ने कल्पना ने भी नहीं की थी. कोहली जब मैदान पर उतरते हैं तो आमतौर पर कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर बनाते हैं. विराट ने इस बार एंटीगुआ में भी ऐसा ही किया है.

कोहली ने 28 बॉल पर बनाए 37 रन
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाए. उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 रन की पारी खेली.

कोहली की आक्रामक बल्लेबाजी
कोहली ने 28 गेंद की पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए. वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 9वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें तंजिम हसन साकिब ने क्लीन बोल्ड कर दिया.

विराट ने रचा इतिहास
विराट ने अपनी पारी के दौरान अनोखी उपलब्धि हासिल कर ली. कोहली वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप को मिलाकर 3000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. कोहली वनडे वर्ल्ड कप के 37 मैचों की 37 पारियों में 1795 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 59.83 का रहा है. विराट ने 5 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में विराट का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो कोहली के नाम 32 मैचों की 30 पारियों में 1207 रन हैं. उन्होंने 63.52 की औसत और 129.78 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. विराट ने 14 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने इस तरह वनडे और टी20 वर्ल्ड कप को मिलाकर 69 मैचों में 3002 रन बनाए हैं.

खामोश रहा है कोहली का बल्ला
विराट का इस टी20 वर्ल्ड कप में बल्ला उस तरह नहीं चला है जिसके लिए वह मशहूर हैं. कोहली ने 5 मैचों में एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है. बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन की पारी उनका हाईएस्ट स्कोर है. विराट ने 1, 4, 0, 24 और 37 का स्कोर बनाया है.