उत्तराखंड में बैंक से घर पहुंचा तो आया 10 लाख निकलने का मैसेज, उड़ गये होश

When I reached home from the bank in Uttarakhand, I got a message of withdrawing 10 lakhs, I was shocked
When I reached home from the bank in Uttarakhand, I got a message of withdrawing 10 lakhs, I was shocked
इस खबर को शेयर करें

रूद्रपुर: उत्‍तराखंड में आए दिन साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब रूद्रपुर में जहां एक व्यक्ति के खाते से ठगांे से 10 लाख रूपये निकाल लिये। जब उसके मोाबाइल पर 10 लाख रूपये निकलने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गये।

जानकारी के अनुसार मेट्रोपोलिस सिटी रूद्रपुर निवासी चंचल सिंह ढेक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका एक बैंक में खाता है। बीते 12 मई को वह बैंक में गए हुए थे। बैंक का काम करने के बाद जब वह घर पहुंचे तो उनके पास खाते से 10 लाख रुपये निकलने का मैसेज आया। इसके बाद वह बैंक गये और जानकारी जुटाई तो पता चला कि नेट बैंकिंग के जरिए रुपये निकाले गए हैं।

चंचल सिंह ने कहा कि वह नेट बैंकिंग का प्रयोग नहीं करते हैं और न ही किसी को खाते की जानकारी ही दी है। साइबर थाना पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पंतनगर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।