Zaheer की ‘बहन’ ने गले में पहनाई माला, तो छलक पड़े Sonakshi के आंसू…प्री-वेडिंग फंक्शन का वीडियो वायरल

When Zaheer's 'sister' put a garland around her neck, Sonakshi burst into tears... Video of the pre-wedding function goes viral
When Zaheer's 'sister' put a garland around her neck, Sonakshi burst into tears... Video of the pre-wedding function goes viral
इस खबर को शेयर करें

Sonakshi Sinha Marriage: 7 साल डेट करने और अपने प्यार को दुनिया की नजर से बचाकर रखने के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने फाइनली शादी कर ली है. सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने जहीर संग अपने बांद्रा के घर में फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की है. जिसके बाद न्यूली वेड कपल की शादी और वेडिंग रिसेप्शन की कई फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर छा गई हैं. जिनमें से एक सोनाक्षी और जहीर के प्री-वेडिंग फंक्शन की भी है. इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा, जहीर की ‘बहन’ के माला पहनाने के बाद इमोशनल होती नजर आ रही हैं.

प्री-वेडिंग फंक्शन में इमोशनल हुईं सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के प्री-वेडिंग फंक्शन के वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वायरल वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों व्हाइट कलर के सूट और कुर्ता पजामा में ट्विनिंग करते हुए सोफे पर साथ बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में जहीर इकबाल की करीबी दोस्त जन्नत वासी, जो एक्टर को भाई मानती हैं वह सोनाक्षी के गले में फूलों की माला डालती हैं. जिसके बाद सोनाक्षी अपनी आंखों के आंसू रूमाल से पोंछती नजर आती हैं. जन्नत वासी ने सोनाक्षी और जहीर के प्री-वेडिंग फंक्शन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे भाई की शादी हो गई. बधाई हो पा और सोना. आपके लिए बहुत खुश हूं.’

वेडिंग रिसेप्शन पर खूब जमकर किया डांस

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi-Zaheer Iqbal Wedding) ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी पर जमकर डांस किया है. सोनाक्षी और जहीर के कई डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. कपल ने कभी छईयां छईयां पर घुटनों पर बैठकर डांस किया, तो कभी सोनाक्षी-जहीर ने बाहों में बाहें डाल रोमांटिक कपल डांस किया. सोनाक्षी और जहीर की वेडिंग रिसेप्शन में सलमान खान, रेखा, हुमा कुरैशी से लेकर अनिल कपूर समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)