हरियाणा में कौन होगा कांग्रेस का सीएम चेहरा? राज्य प्रभारी ने दिए बड़े संकेत

Who will be the CM face of Congress in Haryana? State in-charge gave big hints
Who will be the CM face of Congress in Haryana? State in-charge gave big hints
इस खबर को शेयर करें

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) के सीएम चेहरे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने रविवार को संकेत दिया कि पार्टी इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए किसी चेहरे को आगे किये बगैर मैदान में उतर सकती है.

हरियाणा के प्रभारी कांग्रेस महासचिव बाबरिया ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी बड़े जनादेश के साथ चुनाव जीतेगी और राज्य में अपनी सरकार बनाएगी. बाबरिया ने एक सवाल के जवाब में संकेत दिया कि हो सकता है कि कांग्रेस चुनाव से पहले किसी को भी अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश नहीं करे.

बीजेपी नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव
उन्होंने यह बात तब कही जब उन्हें बताया गया कि शनिवार को पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अकेले चुनाव लड़ेगी.

‘पार्टी की परंपरा कायम रहेगी’
ये पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस भी भाजपा की तरह चुनाव से पहले अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेगी, बाबरिया ने ऐसा कुछ नहीं करने की पार्टी की परंपरा की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की 70 साल पुरानी परंपरा है कि विधायक दल जिसे भी चुनेगा और 99.99 प्रतिशत परंपरा यह है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करता है.’

‘निर्वाचित विधायक लेंगे फैसला’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आखिरकार, निर्वाचित विधायकों की इच्छा के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा. साथ ही, बाबरिया ने यह भी कहा, ‘यह (मुख्यमंत्री पद का चेहरा) एक बड़ा राजनीतिक फैसला है. एक गोपनीयता का भी मुद्दा है, हम इसकी सार्वजनिक बहस में नहीं जाना चाहते.’

हरियाणा में बड़ी जीत का किया दावा
इसी से जुड़े एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले साल एक राज्य में हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए पांच दावेदार थे, लेकिन किसी को भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाया गया और फिर भी कांग्रेस भारी बहुमत के साथ राज्य में सत्ता में आयी. उन्होंने कहा, ‘हरियाणा में भी हम बड़ी जीत के साथ सत्ता में आएंगे.’

हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा कांग्रेस में अंदरूनी कलह को लेकर अक्सर निशाना बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर बाबरिया ने कहा, ‘भाजपा के पास कोई विमर्श नहीं है. वह कहती है कि हमारे बीच मतभेद हैं और मीडिया के जरिये इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना चाहती है.’

लोकसभा चुनाव में जीती 5 सीटें
हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने जिन नौ लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था, उनमें से पांच पर उसे जीत मिली, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन की एक अन्य घटक आम आदमी पार्टी (आप) कुरुक्षेत्र सीट पर चुनाव हार गई.

बाबरिया ने कहा कि हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र आम आदमी पर केंद्रित होगा और पार्टी ने दस्तावेज तैयार करने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों से ‘फीडबैक’ और सुझाव एकत्र करने की कवायद शुरू की है. उन्होंने कहा कि पार्टी समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क कर रही है और घोषणापत्र के लिए उनके ‘फीडबैक’ और सुझाव ले रही है.