मुजफ्फरनगर में किस वार्ड से हुई किसकी जीत, यहां देंखे पूरी लिस्ट, मीनाक्षी को मिली इतनी वोटः

Who won from which ward in Muzaffarnagar, see the complete list here, Meenakshi got so many votes:
Who won from which ward in Muzaffarnagar, see the complete list here, Meenakshi got so many votes:
इस खबर को शेयर करें

मुज़फ्फरनगर-नगर पालिका परिषद में  बीजेपी की मीनाक्षी स्वरुप चुनाव जीत गई  है। उन्होंने सपा की लवली शर्मा को 11786 वोट से पराजित किया है। मीनाक्षी स्वरुप को 91942 वोट मिली है जबकि लवली शर्मा को 80156 वोट मिली है। पतंग वाली छोटी ने 11531 वोट हासिल की है। जो बीजेपी की जीत का कारण बनी है। बसपा की रोशन जहाँ को 9991 और कांग्रेस की  बिलकिस बानो को 4452 वोट मिली है। 1376 ने नोटा भी दबाया है। निर्दलीय समां ने भी 2701 वोट हासिल की है। 7284 वोट निरस्त की गई है।

वार्ड 3 से सपा की अनीता राणा जीत गई है।

वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रीतम सिंह चुनाव जीत गए है।

वार्ड 5 से निर्दलीय अनुज कुमार चुनाव जीत गए हैं,

वार्ड नंबर 6 से भारतीय जनता पार्टी की ऋतु त्यागी चुनाव जीत गई है।

वार्ड 7 से सपा के मौहम्मद खालिद चुनाव जीत गए है।

वार्ड 49 से बीजेपी के मनोज वर्मा 1600 वोट से जीत गए है।

वार्ड 33 से निर्दलीय विकल्प जैन 20 वोट से जीत गए है।

वार्ड 14 से निर्दलीय राखी पंवार 680 वोट से जीत गई है।

वार्ड 17 में बीजेपी के प्रशांत गौत्तम चुनाव जीत गए है।

वार्ड 18 में बीजेपी की ममता बालियान 1061 वोट से जीत गई है ।

वार्ड 52 से सपा के वाज़िद चुनाव जीते है।

वार्ड 34 से सपा के नदीम चुनाव जीत गए है

वार्ड 9 से पर्ची से निर्दलीय मिथलेश प्रजापति पर्ची से चुनाव जीती ।

भाजपा के हनी पाल चुनाव जीत गए है।

वार्ड 22 से बीजेपी की पूजा पाल भी चुनाव जीत गई है

वार्ड 11 से बीजेपी के प्रशांत बालियान चुनाव जीत गए है।

वार्ड 26 से बीजेपी के देवेश कौशिक चुनाव जीत गए है।

वार्ड 42 से पूर्व सभासद स्वर्गीय वीरेंद्र मुन्ना के पुत्र निर्दलीय शिवम् 1300 वोट से चुनाव जीत गए है।

वार्ड 37 गाँधी कॉलोनी से निर्दलीय अमित पटपटिया 367 वोट से चुनाव जीत गए है।

वार्ड 19 से बीजेपी के योगेश मित्तल 734 वोट से जीत गए है।

वार्ड 16 द्वारकापुरी से निर्दलीय प्रियांक गुप्ता चुनाव जीत गए है।

वार्ड 48 से सपा नेता शौकत अंसारी चुनाव जीत गए है.

वार्ड 24 से बीजेपी के सतीश कुकरेजा चुनाव जीत गए है।

वार्ड 10 से बीजेपी की महिका गुप्ता चुनाव जीत गयी है।

वार्ड 43 से सपा के शाहिद आलम चुनाव जीत गए है।

वार्ड 54 से सपा के शहजाद चीकू चुनाव जीत गए है।

वार्ड 35 से बीजेपी के अमित शर्मा चुनाव जीत गए है।

वार्ड से बीजेपी की बॉबी सिंह चुनाव जीत गई है।

वार्ड 25 कृष्णापुरी से बीजेपी के राजीव शर्मा जीत गए है।

वार्ड 40 आंनदपुरी से बीजेपी नेता बिजेंद्र पाल की पत्नी कुसुम पाल चुनाव जीत गई है।

वार्ड 53 से सपा के अन्नू कुरैशी चुनाव जीत गए है।

वार्ड 30 से बीजेपी के नवनीत गुप्ता चुनाव जीत गए है।

वार्ड 13 से निर्दलीय आदिल मलिक चुनाव जीत गए है।

वार्ड 28 से बीजेपी के मोहित मलिक चुनाव जीत गए है।

वार्ड 41 से बीजेपी के हिमांशु कौशिक चुनाव जीत गए है।

वार्ड 12 से अर्जुन प्रजापति जीते।

वार्ड 39 से बीजेपी के रविकांत शर्मा काका चुनाव जीत गए है।

वार्ड 51 से सपा के अब्दुल सत्तार चुनाव जीत गए है।

वार्ड 21 से बीजेपी के रजत धीमान चुनाव जीत गए है।