हिमाचल में 4 दिन Heat Wave का यैलो अलर्ट, जानें मौसम का पूर्वानुमान

Yellow alert of heat wave for 4 days in Himachal, know weather forecast
इस खबर को शेयर करें

शिमला। प्रदेश में अधिकतम तापमान में सामान्य से औसतन 2 डिग्री की बढ़ौतरी हुई है, जिससे एक बार फिर गर्मी अपना कहर बरपाने को तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी प्रदेश में 4 दिन लू चलेगी, जिसमें रविवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, कांगड़ा व सोलन जबकि 27 से 29 मई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, कांगड़ा, चम्बा, शिमला, कुल्लू, मंडी व सोलन जिलों में हीट वेव का यैलो अलर्ट रहेगा, ऐसे में आगामी दिनों में राजधानी शिमला सहित कई जिलों में लू चलने की संभावना है जबकि लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिला ही इससे अछूता रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार 29 मई को उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों, 30 मई को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों एक-दो स्थानों जबकि 31 मई को मैदानी इलाकों में एक-दो स्थानों और मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग की ओर से एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ बिजली चमकने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है।