उत्तराखंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश के आसार की चेतावनी

Yellow alert of Meteorological Department in Uttarakhand, warning of heavy rain in these districts
Yellow alert of Meteorological Department in Uttarakhand, warning of heavy rain in these districts
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी व बागेश्वर जिलों में आज के लिए कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

27 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व नैनीताल जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है. 28 को कुमाऊं व इससे लगे गढ़वाल के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट रहेगा. वहीं 29 को राज्य में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट रहेगा. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वहीं प्रदेश में अभी तक 309.1 एमएम बारिश हो चुकी है. जो सामान्य से महज छह फीसदी कम है.