बिना Voter ID Card दे सकते हैं वोट, मोबाइल में डाउनलोड कर लें ये ऐप, बन जाएगा काम

इस खबर को शेयर करें

छठे चरण के लिए वोटिंग होने जा रही है। ऐसे में आप भी वोटिंग करने की सोच रहे हैं और वोटर आइडी कार्ड नहीं मिल रहा तो हम कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आपके लिए वोटिंग करना आसान होने वाला है। पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन-से डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल आप वोटिंग करने के लिए कर सकते हैं-

किन डॉक्यूमेंट्स का करें इस्तेमाल-
आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन डॉक्यूमेंट, केंद्र या राज्य सरकार की सर्विस आइडी, फोटो वोटर स्लिप, राशन कार्ड समेत कई अन्य डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ये आइडी आपकी पहचान करवाने में मदद करेगा। वोटर स्लिप होना अनिवार्य होगा।

केंद्र सरकार की ऐप Digilocker की मदद से आप कोई भी डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत कई अन्य डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी जाती है। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ये पूरी तरह मान्य होता है। साथ ही इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। फिर इसका इस्तेमाल डॉक्यूमेंट के तौर पर कर सकते हैं।

E-Voter ID करें डाउनलोड-
E-Voter ID Card भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है। आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। यहीं पर E-Voter ID कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, लेकिन इसके लिए आपके पास EPIC Number होना चाहिए। ये होने के बाद आपके लिए वोटर आइडी कार्ड डाउनलोड करना काफी आसान हो जाता है।

वोटर स्लिप-
वोटर स्लिप को भी आप ऑनलाइन चुनाव आयोग की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। आप सिंपल प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार स्लिप डाउनलोड करने के बाद आपके लिए मतदान करना काफी आसान हो जाएगा।