अभी-अभी: खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, हरियाणा में इस शब्द को बोलने पर लगाई रोक

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़। गलत कामों की व्याख्या के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द ‘गोरखधंधा’ पर हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने रोक लगा दी है. सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने इसका फैसला लिया है. उन्होंने इस शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाने का कारण भी बताया है. उन्होंने बताया कि गोरखनाथ एक संत थे और इस शब्द के इस्तेमाल से उनके अनुयायियों की भावनाएं आहत होती थीं.

हाल ही में गोरखनाथ संप्रदाय के लोगों ने सीएम खट्टर (CM Khattar) से मुलाकात की थी और उनसे गोरखधंधा शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी. उनकी मांग पर ही ये फैसला लिया गया है.

अपने फैसले की जानकारी देते हुए सीएम खट्टर ने बताया, ‘गोरखनाथ एक संत थे और किसी भी आधिकारिक भाषा, भाषण या किसी भी संदर्भ में इस शब्द का प्रयोग संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है. इसलिए किसी भी संदर्भ में इस शब्द का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.’