यूपी में महिला प्रधान की संदिग्ध मौत, खाना चैक किया तो उड गये होश

इस खबर को शेयर करें

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में महिला ग्राम प्रधान की कथित तौर पर जहरीला भोजन खाने से मौत हो गई। ग्राम प्रधान के पति ने एक व्यक्ति पर खाने में जहरीला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

20 हज़ार से ज्यादा लोग अभी क्या कर रहे हैं? जान लीजिए
पुलिस के अनुसार शिक्षा देवी (42) थाना मंडावली के गावड़ी गांव की हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में दलित ग्राम प्रधान चुनी थीं। पूरा परिवार बहुत खुश था। शिक्षा देवी ने गांव के लिए काम करना भी शुरू कर दिया था।

29 जून की रात आयोजन में खाया था खाना
शिक्षा के पति रूपराम ने आरोप लगाया है कि 29 जून की रात वह गांव के एक कार्यक्रम में गई थीं, वहां खाना परोस रहे जयप्रकाश ने उनके खाने में विषैला पदार्थ मिला दिया।

आरोपी की तलाश
खाने खाते ही ग्राम प्रधान की हालत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।