हिमाचल में 19 लाख बीपीएल व एपीएल कार्ड धारकों को बड़ी राहत, सीएम ने की ये घोषणा

इस खबर को शेयर करें

मंडी। हिमाचल प्रदेश के करीब 19 लाख गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) व गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ी राहत दी है। बीपीएल कार्ड धारकों को अब उचित मूल्य की दुकानों राशन डिपो में पहले के मुकाबले रिफाइंड व सरसों का तेल 10 से 20 व एपीएल वालों को 5 से 10 फीसदी सस्ता मिलेगा। सरसों तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए लोग काफी समय से सरकार से राहत देने की मांग कर रहे थे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए जल्द जेसीसी का आयोजन करने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने गत दिनों अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ को मान्यता दी है। प्रदेश के हजारों अनुबंध कर्मी अनुबंध काल तीन से दो साल करने की मांग कर रहे हैं। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर भी हजारों कर्मचारी संघर्षरत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश की वित्तीय हालत ठीक नहीं है, फिर भी कर्मचारियों व पेंशनरों की समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। जेसीसी में अनुबंध काल कम करने व पेंशन को लेकर चर्चा होगी।