इजराइल जाने वाले 10 हजार श्रमिकों को हर महीने मिलेंगे एक लाख 37 हजार रुपये, 23 से शुरू होगी जांच

10 thousand workers going to Israel will get one lakh 37 thousand rupees every month, investigation will start from 23rd
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। इस्राइल जाने वाले श्रमिक रोजगारों की 23 से 30 जनवरी तक परीक्षा होगी। अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में होने वाली परीक्षा में 10 हजार श्रमिक अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे, जिनकी परीक्षा इस्राइल के परीक्षक लेंगे।

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत केंद्र सरकार की मंशा है कि हर हाथ में रोजगार हो। इसी उद्देश्य से इस्राइल में भारतीय श्रमिकों को रोजगार देने का संकल्प लिया गया है। इस्राइल सरकार व केंद्र सरकार के मध्य हुए अनुबंध के तहत 10 हजार प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को एक लाख 37 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक कुणाल सिंल्कू ने बताया कि श्रमिक अभ्यर्थियों को शटरिंग कारपेंटर, आयरन वेंडिंग व सेरेमिक टाईल, प्लास्टरिंग का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अन्य जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि श्रमिकों की परीक्षा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। शनिवार को विभाग के अन्य अधिकारियों ने परीक्षा कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की। निरीक्षण व समीक्षा बैठक में विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यकांत, मंडल संयुक्त निदेशक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।