मुजफ्फरनगर में आज से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, नकल के पुख्ता इंतजाम

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं के महाकुंभ में जिले के 56587 परीक्षार्थी इम्तेहान की वैतरणी में डुबकी लगाने जा रहे हैं। जिनमें 25336 बालिकाएं एवं 31251 बालक शामिल हैं। पहली पाली की परीक्षा प्रात: 8 बजे से 11.15 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से सायं 5.15 बज तक आयोजित होगी। गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी तथा इंटर मीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय एवं दूसरी पाली में इंटर मीडिएट की हिंदी की परीक्षा आयोजित होगी।

डीआइओएस गजेन्द्र सिंह ने बताया कि हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 74 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार एक भी परीक्षा केन्द्र संवेदनशील एवं अति संवेदनशील घोषित नहीं किया गया है। लेकिन दूरी की दृष्टि से 16 परीक्षा केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी। जिनमें दयानंद गुरूकुल इंटर कालेज बिरालसी, एसडी इंटर कालेज दूधली, जनता इंटर कालेज कुटेसरा, बीएसएस इंटर कालेज लुहसाना, अरविंद इंटर कालेज पुरा, शहीद भगत सिंह इंटर कालेज बुढीना कला, सर्वोदया इंटर कालेज नूनीखेड़ा, जनता इंटर कालेज हरसौली, केएस इंटर कालेज कुरालसी, बीएसएस इंटर कालेज पमनावली, जनता इँटर कालेज लछेड़ा, सर्वोदया इंटर कालेज खाईखेड़ी, बलवंती देवी गर्ल्स इंटर कालेज बिटावदा, आर्य वैदिक कन्या इंटर कालेज ढिंढावली, चौ. चंदन सिंह इंटर कालेज तिसंग तथा राजकीय इंटर कालेज गढी शेखावत शामिल हैं।

डीआइओएस गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले कक्षा 10 के संस्थागत बालकों की संख्या 15782 है। जबकि बालिका 13243 हैं। जिनका योग 29025 है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत परीक्षार्थी 350 बालक तथा 124 बालिका रहेंगी जिनका याग 474 है। बताया कि सभी मिलाकर 29499 परीक्षार्थी हाईस्कूल में हैं। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा के लिए 13627 बालक तथा 11353 बालिकाओं का पंजीकरण है। इस तरह कुल 24980 परीक्षार्थी हैं। इंटरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा के लिए बालक 1392 जबकि 716 बालिकाएं हैं। कुल 2108 हैं। यदि सभी इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों का आंकलन करें तो यह संख्या 27088 बैठती है। दोनों कक्षाओं के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी 56587 हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने एक लोगो जारी किया है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी जिलों के डीआइओएस काे लोगो तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके उपरांत बोर्ड काे सर्वश्रेष्ठ लोगों का चयन करना था। जिसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जारी किया जाना था। इस मामले में जिले के डीआइओएस गजेन्द्र सिंह को सफलता प्राप्त हुई। शासन ने डीआइओएस गजेन्द्र सिंह के तैयार किये गए लोगों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए अधिकृत लोगो करार दिया। शासन के इस चयन से जिले के डीआइओएस के प्रयास को सफलता मिली। जिससे जनपद का मस्तक पूरे प्रदेश में सबसे ऊंचा हो गया।