112 साल उम्र, रचाईं 7 शादी… फिर जीवनसाथी पाने की इच्छा में बुजुर्ग महिला! बोलीं- कोई प्रपोज करेगा तो…

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। इस महिला की उम्र 112 साल है. लेकिन जीने की इच्छा अब भी पहले जैसी है. इनका नाम सीती हावा हुसीन है. उनका कहना है कि वो सात बार शादी कर चुकी हैं. लेकिन अगर एक बार फिर शादी का प्रपोजल आता है, तो मना नहीं करेंगी. सीती ने ये बात मजाक के तौर पर कही है. मलेशिया के केलंतन की रहने वाली सीती ने कहा, ‘मेरे कुछ पूर्व पतियों की मौत हो गई है और कुछ से मेरा तलाक हुआ है क्योंकि हमारी बनती नहीं थी.’

इतनी अधिक उम्र होने के बावजूद सीती फुर्ती के साथ सभी काम करती हैं. वो दिन में पांच बार नमाज अदा करती हैं. जब उनसे लंबी उम्र का रहस्य पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती हैं और ग्रेवी के साथ मिक्स किए चावल नहीं खातीं.

उनके 58 साल के सबसे छोटे बेटे अली सीमी ने बताया कि उनकी मां कभी अपना खाना नहीं छोड़तीं और रोज हाई ब्लड प्रेशर की दवा लेती हैं. वो कहते हैं, ‘वो आज भी नीचे बैठकर पांच बार की नमाज पढ़ती हैं. हालांकि उनकी याददाश्त थोड़ी कमजोर है. लेकिन वो फिर भी अपने बच्चों और पोता-पोती को कहानियां सुनाती हैं.’

सीती की 47 साल की बहू कहती हैं कि वो एकदम ठीक रहती हैं बस अधिक उम्र के कारण कभी कभी चीजें भूल जाती हैं. वो खुद खाना खाती हैं और खुद से पानी पीती हैं. लेकिन बाथरूम धीरे धीरे चलकर जाती हैं. उनके बेटे कहते हैं कि वह इतिहास में अपने सामने हुई घटनाओं के बारे में सबको बताती हैं. जापानी उपनिवेशीकरण की कहानियां सुनाती हैं.

उनके पांच बच्चे हैं, सभी की उम्र 58 से 65 साल के बीच है, 19 पोता-पोती हैं और 30 पर पोता-पर पोती हैं. परिवार का कहना है कि वो मानते हैं सीती ने अपना जीवन भरपूर जिया है. चाहे वह दोबारा शादी करें या न करें, लेकिन हमें लगता है कि वह लंबे वक्त तक जीवित रहने के मामले में लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है.