मुजफ्फरनगर में नकली नमक बेचते 3 व्यापारियों को दबोचा, खुलासे से हैरान

3 traders caught selling fake salt in Muzaffarnagar, shocked by the revelations
3 traders caught selling fake salt in Muzaffarnagar, shocked by the revelations
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में टाटा के नाम से नकली नमक तैयार कर मार्केट में बेंचने के मामले में 3 व्यापारियों को दबोच लिया। कंपनी अधिकारियों की जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपित व्यापारियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उनका चालान कर दिया। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कस्बा की मार्केट में टाटा कंपनी का लेबल लगाकर नकली नमक बेंचे जाने की शिकायत की जा रही थी। इस मामले में गुरुवार को टाटा साल्ट के अधिकृत प्रतिनिधि के तौर पर टीम लीडर मो. तौशीर चौधरी ने थाना खतौली पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग उनकी कंपनी के नाम से नकली नमक मार्केट में बेंच रहे हैं। जिसके उपरां थाना खतौली पुलस ने टाटा कंपनी के अधिकारियों के साथ जैन मंडी में सुनील कुमार, मनीष कुमार के नाम स्थित स्टोर में छापेमारी की। जहां जांच करने पर पता चला कि नकली नमक को टाटा कंपनी के नकली रैपर में भरकर तैयार किया जा रहा था। मौके से 150 किग्रा. नकली टाटा नमक तथा टाटा लिखे 598 रैफर बरामद हुए। पुलिस को मौके से एक सीलिंग मशीन भी बरामद हुई। पुलिस ने मौके से व्यापारी मनीष कुमार जैन पुत्र सुभाष जैन को हिरासत में ले लिया। आरोपित ने बताया कि अधिक लाभ अर्जित करने के लिए वह ऐसा कर रहा था। जिसके उपरांत जीटी रोड स्थित स्वास्तिक किराना स्टोर पर छापेमारी की गई। जहां से 15 किग्रा. नकली टाटा नमक बरामद हुआ। मौके से व्यापारी सुभाष जैन व कमल गर्ग को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद सभी आरोपितों को देर रात थाना खतौली ले जाया गया। जहां एसआइ संजय कुमार आर्य ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी तथा कापीराइट एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों व्यापारियों का चालान कर शुक्रवार सायं कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।