मुजफ्फरनगर से 450 करोड़ का हो रहा है निर्यात-संजीव बालियान

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में वाणिज्य सप्ताह के अंतर्गत आज शुक्रवार को फेडरेशन सभागार इंडस्ट्रियल अस्थान, मुजफ्फरनगर में एक दिवसीय एक्सपोर्ट्स कांक्लेव व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। एक्सपोर्टर्स द्वारा अपने उत्पादों की लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि संजीव बालियान केंद्रीय राज्य मंत्री( पशुधन दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य पालन) मंत्रालय भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री ( कौशल विकास एवं व्यवसायिक सेवा ) उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, विपुल भटनागर चेयरमैन आईआईए मुज़फ़्फ़रनगर, रजनीश कुमार अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीस मुजफ्फरनगर , डीजीएफटी नई दिल्ली असिस्टेंट तस्लीम अहमद ,भारतीय निर्यात हरियाणा गारंटी निगम लिमिटेड रोहित पांगती, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, सहायक आयुक्त उद्योग बनवारी लाल द्वारा एक्सपोर्ट कॉंक्लेव का शुभारम्भ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।

डीजीएफ़टी से आए तसलीम ने एक्सपोर्ट कैसे शुरू किया जाए व क्या क्या योजनाएँ सरकार की हैं, उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा रोहित पंगाती ने एक्सपोर्ट करने में किस प्रकार भारतीय निर्यातकों को निर्यात के व्यवसाय में होने वाले हानि के खतरे से सुरक्षित करने के लिए विभिन्न ऋण बीमा उत्पादो के बारे में जानकारी दी। विपुल भटनागर ने कहा कि मुज़फ़्फ़रनगर से निर्यात बढ़ रहा है। यहाँ का उद्यमी हर क्षेत्र में आगे है। परंतु हम तक योजनाएँ नहीं पहुँच पाती। आज ये पहल बहुत सार्थक है एक्सपॉर्टर्ज़ को आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया ।

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ऐसे सेमिनार काँलेज के छात्रों के साथ भी किया जाना चाहिए, जिससे हम भविष्य के उद्यमी तय्यार कर सकें। प्रदेश सरकार उद्योग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। डॉक्टर संजीव बलियान ने कहा कि मुज़फ़्फ़रनगर से लगभग 450 करोड़ सालाना का निर्यात है। अभी हमें इस ओर और ध्यान देने की आवश्यकता है। इस तरह के कार्यक्रम निर्यातको व नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख निर्यातक दिनेश गर्ग, मयंक बिंदल, अश्वनी खंडेलवाल, प्रिथुल जैन, नीरज केडिया, अमित गर्ग, मनीष अग्रवाल, अंकुर गर्ग, अक्षय जैन एवं पंकज जैन, मनीष भाटिया, अरविंद मित्तल, सुधीर गोयल, रधेश्याम आदि अनेको उद्यमी गण उपस्थित रहे। एक्सपोर्ट कांक्लेव का संचालन दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में उद्घाटन कार्यक्रम तथा द्वितीय सत्र का संचालन तकनीकी सत्र के रूप में किया गया।