बाबा रामदेव आज करेंगे बड़ा धमाका, पतंजलि की 5 और कंपनियां होंगी लिस्ट

Baba Ramdev will do a big blast today, 5 more companies of Patanjali will be listed
Baba Ramdev will do a big blast today, 5 more companies of Patanjali will be listed
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का पतंजलि समूह (Patanjali) अपनी पांच और कंपनियों का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रहा है। बाबा रामदेव शुक्रवार यानी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें वह आईपीओ से जुड़ी योजना की पूरी जानकारी देंगे। इस समय पतंजलि समूह की एकमात्र कंपनी पतंजलि फूड्स ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध है।

2027 के लक्ष्य की भी जानकारी देंगे
इससे पहले एक साक्षात्कार में रामदेव ने बताया था कि उनकी पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि लाइफस्टाइल, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि मेडिसीन के आईपीओ लॉन्च करने की योजना है। जानकारी के मुताबिक बाबा रामदेव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के 2027 के लक्ष्य की भी जानकारी देंगे।

इसके अलावा यह भी बताया जाएगा कि आत्मनिर्भर भारत को हकीकत में बदलने के लिए समूह की अगले पांच सालों के लिए क्या प्राथमिकताएं हैं। उल्लेखनीय है कि पतंजलि का राजस्व वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 10,664.46 करोड़ रुपये हो गया। इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 9,810.74 करोड़ रुपये रहा था।