मुजफ्फरनगर के रतनपुरी क्षेत्र के गांव भनवाड़ा में हुआ हादसा, कच्ची छत गिरने से वृद्ध की मौत

Accident happened in Bhanwara village of Ratanpuri area of Muzaffarnagar, death of old man due to falling of mud roof
Accident happened in Bhanwara village of Ratanpuri area of Muzaffarnagar, death of old man due to falling of mud roof
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के गांव भनवाड़ा में देर रात हुई तेज बारिश के चलते एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। छत के मलबे के नीचे दबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। देर रात हुए इस हादसे से गांव में दुख का माहौल है। लोगों ने मृतक के स्वजन को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव भनवाड़ा में बीती रात तेज बारिश और आंधी आई। जिस कारण गांव का एक कच्चा मकान गिर गया। छत के मलबे के नीचे दबने से 60 वर्ष के एक वृद्ध शौकत पुत्र सलमान की मौत हो गई। जिससे मृतक के परिवार में कोहराम छा गया। स्वजन ने मृतक के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस सूत्रो के अनुसार आधी रात के बाद अचानक तेज आंधी के साथ आई बारिश के चलते कमरे की कच्ची छत का मलबा वृद्ध शौकत के ऊपर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कमरे में बंधे पशु भी मलबे में दब गए। अचानक गिरी छत की आवाज सुनकर पड़ौसी मौके पर दौड़े। उन्होंने मलबे को हटाकर वृद्ध को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।