मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाना क्षेत्र के गांव बड़कता निवासी हारान पुत्र मीणा ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करते हुए वीडियो को वायरल किया था। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

थाना क्षेत्र बुढाना में आरोपी युवक ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ और आपत्तिजनक वीडियो वायरल की थी । पुलिस अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लिया । आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिये थाना बुढाना पर टीम गठित की गयी थी।

थाना बुढाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि युवक का चालान किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक वीडियो या ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल ना करें। साइबर सेल निगरानी कर रही है। ऐसा मामला सामना आने पर कार्य की जाएगी।