देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच उड़ेंगे विमान, 15 घंटे की दूरी 1 घंटे में होगी पूरी; यह होगा शेड्यूल

Aircraft will fly between Dehradun-Pithoragarh, the distance of 15 hours will be completed in 1 hour; this will be the schedule
Aircraft will fly between Dehradun-Pithoragarh, the distance of 15 hours will be completed in 1 hour; this will be the schedule
इस खबर को शेयर करें

पंतनगर: देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच 12-15 घंटे की दूरी एक बार फिर एक घंटे में सिमटने जा रही है। चार वर्ष बाद एक बार फिर देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर हवाई सेवा शुरू होने जा रही है, जिसे फ्लाई बिग कंपनी शुरू करेगी। फ्लाई बिग कंपनी के पंतनगर स्टेशन प्रभारी वरुण दुबे ने बताया कि कंपनी 15 या 20 जुलाई से 19 सीटर विमान का संचालन शुरू करने जा रही है।

इसके लिए कंपनी ने पंतनगर में साइट ऑफिस बनाने सहित नया विमान खरीदकर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा दिया है। इसका पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच किराया लगभग 3600 रुपये होगा। कंपनी जल्द विमान संचालन संबंधी प्रक्रियाओं का फाइनल शेड्यूल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपेगी। वहां से अनुमति मिलते ही हवाई सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी।

दून-पिथौरागढ़-पंतनगर फ्लाइट का यह होगा शेड्यूल
जौलीग्रांट से सुबह 08.30 बजे विमान उड़कर 09.30 बजे नैनीसेनी पहुंचेगा। वहां से 09.45 बजे पंतनगर के उड़ेगा। पंतनगर पहुंचने का समय 10.20 बजे होगा। वापसी में पंतनगर से 10.30 बजे उड़कर 11.10 बजे नैनीसैनी आएगा। यहां से 11.25 बजे जौलीग्रांट के लिए उड़ेगा। दोपहर बाद 12.25 बजे जौलीग्रांट में लैंड करेगा।