हरियाणा के शहरों में बारिश को लेकर Alert जारी, महीने के आखिर में झेलना होगा लू का प्रकोप

Alert issued regarding rain in cities of Haryana, will have to face heat wave at the end of the month
Alert issued regarding rain in cities of Haryana, will have to face heat wave at the end of the month
इस खबर को शेयर करें

सोनीपत: हरियाणा के शहरों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि इन शहरों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। साथ ही अचानक ही 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं भी चलने के आसार हैं।

24 घंटे में हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा के साथ कुछ अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई है। पिछले 20 दिनों की बात करें तो सूबे में 1.7 मिलीलीटर बारिश हुई है जबकि सामान्य तौर पर 7.4 मिलीलीटर बारिश होती है। अप्रैल में यह बारिश 5.7 कम बारिश है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि अभी हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है, इसलिए बारिश का यह आंकड़ा बढ़ने की पूरी संभावना बन रही है.

दिन के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी , लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 26 अप्रैल के बाद मौसम बदलता नज़र आएगा। इस दौरान सूबे में तपिश बढ़ेगी, दिन का पारा 40 डिग्री के पार रहने की संभावना बन रही है। महीने के आखिर में लू का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ सकता है. हरियाणा में कुछ जिलों में निरंतर मौसम खराब हो रहा है.