उत्तराखंड: घर के बाहर रहता है अंधेरा तो समस्या अब होगी दूर, बस इस नंबर पर करें कॉल

इस खबर को शेयर करें

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब अपने वॉर्ड की स्ट्रीट लाइट्स खराब होने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको बार-बार नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. क्योंकि अब नगर निगम ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल कर आप डायरेक्ट अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ऐसे दर्ज करें शिकायत
आपके वॉर्ड की स्ट्रीट लाइट से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं- 8882610000. इस नंबर पर 24 घंटे सेवा चालू रहेगी. नगर निगम के ऑफिस में बैठे कर्मचारी जल्द ही आपके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का समाधान करेंगे.

वॉर्डों में लगाई जा रही नई स्ट्रीट लाइट्स
हल्द्वानी नगर निगम शहर के 27 नए वॉर्डों में स्ट्रीट लाइट्स लगाने का काम कर रहा है. जिन पुराने वॉर्डों में स्ट्रीट लाइट्स खराब हो गई हैं, वहां नई लाइट्स लगाई जा चुकी हैं.