मुजफ्फरनगर के लिए बुरी खबर, 4 बच्चों समेत 91 कोरोना संक्रमित

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है। रविवार को जिले में चार बच्चों सहित 91 संक्रमित मिले हैं। एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सक्रिय केस की संख्या जिले में 702 हो गई है, इनमें पांच साल से कम उम्र के 30 बच्चे हैं।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि रविवार को शाम चार बजे तक 363 जांच कराई गई। कुछ मामले पहली लंबित जांच रिपोर्ट के आए हैं। कुल संक्रमित 91 मिले हैं। इनमें पांच साल से कम उम्र के चार बच्चे शामिल है। जिले में सक्रिय केस की संख्या 702 पर पहुंच गई है। सीएमओ ने बताया कि रैंडम जांच में 21 और कांटेक्ट ट्रेसिंग में 70 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है। संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

11 हजार लोगों को लगाया कोरोना से बचाव का टीका
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में रविवार को 11 हजार 456 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। 15 से 18 वर्ष से के मध्य आयु वर्ग में 666 किशोरों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 509 लोगों को प्रथम डोज 9898 लोगों को दूसरी डोज तथा 383 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।