भजन लाल शर्मा बने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री, दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा बने डिप्टी सीएम, PM मोदी ने…

इस खबर को शेयर करें

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Oath Ceremony Live : सांगानेर से भाजपा विधायक भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सांगानेर से भाजपा विधायक भजन लाल आज राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ ही दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की।

तीनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने शपथ ग्रहण की है। राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हो गई है। भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) अपने जन्मदिन के अवसर पर सीएम पद की शपथ लेंगे। भजन लाल के साथ ही दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे।राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को पद एवं गोपनीयता की की शपथ दिलाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हिस्सा बने। भजन लाल ने जन्मदिन के अवसर पर शपथ ग्रहण से पहले जयपुर के गोविंद देव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और फिर घर पर अपने माता-पिता के पैर धोकर उनसे आशीर्वाद लिया। भजन लाल शर्मा को जयपुर में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री चुना गया था। भजन लाल के शपथ ग्रह समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम गुरुवार देर रात तक काम जारी रहा। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है। इनमें भाजपा के झंडे और होर्डिंग कटआउट सहित केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया, जहां अब 5 जनवरी को मतदान होगा।