अभी अभीः मुजफ्फरनगर में महापंचायत पर बडा ऐक्शन, 8 कंपनी पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

Big action on Mahapanchayat in Muzaffarnagar, 8 company PAC, paramilitary force deployed
Big action on Mahapanchayat in Muzaffarnagar, 8 company PAC, paramilitary force deployed
इस खबर को शेयर करें


मुजफ्फरनगर। शासकीय इंटर कॉलेज मैदान में होने वाली किसान महापंचायत को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जमीन के साथ-साथ आसमान से भी निगरानी की जाएगी। शहर से लेकर देहात तक फोर्स की तैनाती की जाएगी। महापंचायत में सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस के साथ मेरठ अंचल के सभी जिलों की आठ कंपनी पीएसी और अर्धसैनिक बल और पुलिस की तैनाती की जाएगी.

मुजफ्फरनगर महापंचायत के लिये नरेश टिकैत ने झोंकी जान, दलितों ने दिया समर्थन

5 सितंबर को शासकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किसान महापंचायत होगी। महापंचायत में बड़ी संख्या में किसानों के शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद एसएसपी अभिषेक यादव ने संभाली है। एसएसपी ने कहा कि महापंचायत में अलग-अलग जगहों पर आठ कंपनी पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे. महापंचायत के मद्देनजर स्थानीय बल के साथ अन्य जिलों के एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इनमें आरक्षक, निरीक्षक, निरीक्षक, सीओ और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे. महापंचायत को देखते हुए मेरठ अंचल के सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत आदि जिलों से फोर्स बुलाई जा रही है. शहर से लेकर देहात तक संपर्क मार्गों सहित राजमार्गों पर फोर्स की तैनाती की जाएगी। ड्रोन से निगरानी की जाएगी। शहर के मुख्य चौराहों, एंट्री प्वाइंट समेत अहम जगहों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. महापंचायत के दौरान भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी।