बिहार सरकार न किसी को फंसाती है, न बचाती है: यहां तो 5 साल का बच्चा भी पुलिस को पीट शराबतस्कर छुड़ा ले जाता है

Bihar government neither implicates nor saves anyone: here even a 5-year-old child rescues a liquor smuggler by beating the police
Bihar government neither implicates nor saves anyone: here even a 5-year-old child rescues a liquor smuggler by beating the police
इस खबर को शेयर करें

जमुई : बिहार सरकार का बहुत जबरदस्त जुमला है…हम न किसी को फंसाते हैं और न किसी को बचाते हैं। इस हिसाब से यह रिपोर्ट भी सही है कि पांच साल का एक बच्चा पुलिस को पीटकर, सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर शराब तस्कर को छुड़ा ले जाता है। जमुई में उत्पाद विभाग की प्राथमिकी के अनुसार, 9 जनवरी 2023 को लछुआड़ की घटना में लगभग दर्जन भर लोग शामिल थे। हम उसमें से उस बच्चे का चेहरा तो नहीं दिखा सकते और न नाम लिख सकते, लेकिन उसके बाकी शरीर की तस्वीर जरूर सामने ला रहे हैं ताकि आप भी समझ सकें कि इस आपराधिक कृत्य में उत्पाद विभाग के अनुसार इस छोटे बच्चे ने भी बड़ी भूमिका निभाई है। मामला लछुआड़ थाना का है। घटना 8 जनवरी के देर रात की है जब उत्पाद विभाग लछुआड़ मिडिल स्कूल के पास सुधीर चौधरी, जो पेशे से सरकारी शिक्षक हैं, उनके घर पर छापेमारी करने गई। पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि इनके घर पर शराब बनाने और बेचने का का काम किया जाता है। छापेमारी के दौरान कुछ बरामद तो नही हुआ लेकिन पुलिस ने शराब तस्कर का आरोप लगाकर उनके भाई गिरधारी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों ने जब इस बात का विरोध किया तब मजबूरन पुलिस को उन्हें छोड़ना पड़ा। लेकिन जब अवर निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी वापस थाना लौट कर आए तो थाना में सुधीर चौधरी के 5 वर्षीय नाबालिक पुत्र को नामजद करते हुए कांड संख्या 04/23 के तहत मामला दर्ज किया।

प्राथमिकी से नाबालिग का नाम हटाने की हो रही है मांग
उत्पाद पुलिस ने दर्ज किए गये एफआईआर में यह लिखा कि …कुमार ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं इस हमले में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। अब इस मामले को लेकर क्षेत्र में उत्पाद विभाग के इस करतूत की काफी आलोचनाएं हो रही है। स्थानीय लोग उत्पाद विभाग के द्वारा दर्ज किए गए प्राथमिकी से नाबालिग का नाम जल्द हटाने की मांग कर रहे हैं।