BJP से मिल गया ग्रीन सिग्नल? बिहार की इस ‘हॉट’ सीट पर चिराग की तैयारी तेज, पिछली बार ऐसा था रिकॉर्ड

Got green signal from BJP? Chirag's preparation intensifies on this 'hot' seat of Bihar, last time the record was like this
Got green signal from BJP? Chirag's preparation intensifies on this 'hot' seat of Bihar, last time the record was like this
इस खबर को शेयर करें

पारू (मुजफ्फरपुर)। लोकसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) काफी एक्टिव हैं। एनडीए में सीट शेयरिंग (NDA Seat Sharing) को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर आधिकारिक रूप से बात सामने आएगी। उन्होंने कहा कि इसपर चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है। पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि वह इंडी गठबंधन का हाथ थाम सकते हैं, लेकिन इस बात को उन्होंने नकार दिया। चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग से पहले ही वैशाली सीट (Vaishali Lok Sabha Seat) पर तैयारी शुरू कर दी है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सीट लोजपा रामविलास (LJPR) के खाते में ही जाएगी।

पिछले चुनाव की बात करें तो यह सीट लोजपा के खाते में गई थी। इस सीट पर लोजपा उम्मीदवार वीणा देवी ने दो लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। चिराग की पार्टी ने वैशाली संसदीय क्षेत्र के साहेबगंज में दस मार्च को एक भव्य रैली का आयोजन किया था। इसे जन आशीर्वाद सभा का नाम दिया गया था। इसे सफल बनाने को लेकर जिला संगठन मंत्री विनय कुमार के नेतृत्व मे एक दर्जन चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से सभा मे शामिल होने की अपील की गई थी।

नुक्कड़ सभा का आयोजन लगातार जारी
जानकारी के मुताबिक, नुक्कड़ सभा का आयोजन लगातार जारी है। लोजपा रामविलास के जिला संगठन मंत्री विनय कुमार के नेतृत्व मे झपकी देवी, देवरिया चौक, विशुनपुर सरैया चौक, एकमा चौक जाफरपुर बाजार समेत एक दर्जन हाट बाजारों मे नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करने वालों मे दिलीप कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार समेत अन्य कई वक्ताओं का नाम शामिल है।