बिहार में आज सोना खरीदना हुआ महंगा, चांदी के भी बढ़े दाम, यहां चेक करें ताजा रेट

Buying gold became expensive in Bihar today, silver also increased, check the latest rate here
Buying gold became expensive in Bihar today, silver also increased, check the latest rate here
इस खबर को शेयर करें

पटना. सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी हुई है. पटना के स्थानीय बाजार में सोने के भाव में उछाल देखने को मिल रही है. पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि सोने और चांदी की कीमत में जल्द ही फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि रेट बढ़ने की बड़ी वजह लग्न और सेंसेक्स है. शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव होने से भी स्थानीय मार्केट के भाव पर सीधा असर पड़ा है.

सोने के भाव में आया उछाल
बुधवार की तुलना में आज गुरुवार (13 अप्रैल) को 24 कैरेट सोने के भाव में 750 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से तेजी आई है. इस के साथ आज 24 कैरेट सोने का भाव 63,050 प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा है, जबकि कल तक 24 कैरेट सोने का भाव 62,300 रुपये था. वहीं 22 कैरेट सोने के भाव में भी प्रति 10 ग्राम 650 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस के साथ आज 22 कैरेट सोने का भाव 56,300 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है. जबकि कल 10 ग्राम तक 22 कैरेट सोने का रेट 55,650 रुपए चल रहा था. वहीं 18 कैरेट सोने का भाव आज 47,200 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है.

चांदी के भाव भी बढ़े
आज चांदी के दाम में भी 2000 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी जा रही है. पटना के सर्राफा बाजार में कल एक किलो चांदी का भाव 72,000 रुपये था. जबकि आज यह 74,000 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिक रहा है.