बिहार में आग ने मचाया कोहराम, शादी से पहले जिंदा जलकर युवक की मौत

Fire created ruckus in Bihar, youth burnt alive before marriage
Fire created ruckus in Bihar, youth burnt alive before marriage
इस खबर को शेयर करें

भागलपुर. भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के वीरबन्ना गांव में दिल दहलाने वाली घटना हुई. यहां आग लगने से करीब 100 घर जलकर खाक हो गए. पर इन सबसे अलग एक घर जहां घर के साथ बेटा भी जल गया. उसकी शादी होने वाली थी. भीषण आग में आग की लपटों के बीच युवक फंसा जिंदा जलने से युवक की हुई मौत. युवक की जिंदा जलने से हुई मौत के बाद खुशी मातम में बदल गई.

जानिए पूरी घटना
बता दें कि वीरबन्ना गांव में आग से सामान को बचाने के दौरान युवक जलते हुए घर के बीचों बीच आ गया. आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि वह आग की लपटों से बाहर नहीं आ पाया और घर के बीचों बीच दबकर जलकर मर गया. युवक की मौत के बाद पिता अरविंद यादव, मां व उनकी बहनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजन बताते हैं कि आग लगने के बाद गुलशन घर का सामान बचाने के लिए घर में प्रवेश किया था. इस दौरान घर का खंभा उसके ऊपर गिर गया और उसी पर वह दब गया. खंभा गिरने से घर की छत भी जो की लकड़ी की थी वह गिर गई. जिससे कि गुलशन उसमें दबकर जल गया.

1 हफ्ते में 150-200 घर जलकर खाक
भागलपुर जिले में आए दिन लगातार आगजनी की घटना होती रहती है. बता दें कि 1 हफ्ते के अंदर करीब 5 से 6 जगहों पर आगजनी की घटना हुई. उसमें लाखों रुपए की संपत्ति बर्बाद हुई है इन लोगों का करीब 150 से 200 घर जलकर खाक हो गए. आग लगने की घटना परआपदा शाखा के प्रभारी वरीय उप समाहर्ता और विकास करण ने बताया कि इस सीजन में अब तक आठ अंचलों के 16 जगहों पर आग की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि क्षति का आकलन के लिए संबंधित यू को तुरंत रिपोर्ट भेजने को कहा गया है,ताकि सरकार के नियम अनुसार पीड़ित को मदद करने के लिए मुख्यालय से आवंटन राशि मांगीजा सके.

जिले में 26 दमकल चालू स्थिति में
उन्होंने बताया कि आग पर काबू करने के लिए जिले में 26 दमकल चालू स्थिति में है, जो कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर तुरंत ही पहुंच जाते हैं. भागलपुर शहर में 12, गांव में 8, नवगछिया में छह दमकल कार्यरत है. इनमें से आठ बड़ी गाड़ी और शेष 18 छोटी गाड़ियां है. छोटी गाड़ियों से गली कूचे में जाकर हम आग पर काबू पा सकते हैं. उन्होंने बताया कि हमने आपातकालीन नंबर भी जारी किया है.आग की घटना होने पर लोगों से हमने आग्रह किया है कि तुरंत इस पर सूचना दें. मौके पर पहुंचे नवगछिया एसडीएम ने बताया कि मृत युवक गुलशन यादव को सरकार द्वारा 4 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.

इन नंबरों पर करें कॉल
भागलपुर : 0641 240 2871,94719 20050
अग्निशमन विभाग भागलपुर के फोन नंबर: 74858 05816
अग्निशमन विभाग कहलगांव: 7485805902, 7485805903
अग्निशमन विभाग नवगछिया: 7485805900, 7485805901.