चुनाव में बांटने वाले थे 7.59 करोड़ रुपए, अफसरों ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा, सोना चांदी व शराब भी जब्त

7.59 crore rupees were to be distributed in the elections, officers caught them in film style, gold, silver and liquor also seized
7.59 crore rupees were to be distributed in the elections, officers caught them in film style, gold, silver and liquor also seized
इस खबर को शेयर करें

CG Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में अवैध सामग्रियों व धन का उपयोग को रोकने के लिए पुलिस विभाग, आयकर विभाग, केंद्रीय व राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग, आबकारी विभाग, उत्पाद शुल्क विभाग, रेलवे पुलिस बल सहित अन्य प्रवर्तन एजेंसियां जांच व कार्रवाई कर रहीं हैं। इसके अलावा विधानसभावार 66 उड़नदस्ते और 66 स्थैतिक निगरानी टीमें गठित की गई हैं।

इन एजेंसियों और जांच दलों ने अब तक जिले में 3 करोड़ 76 लाख 10 हजार रुपए नकद और 3 करोड़ 83 लाख 15 हजार रुपए की शराब, नशीले पदार्थ, कीमती आभूषण आदि सामान जब्त किया है। इस तरह कुल 7 करोड़ 59 लाख 25 हजार नकदी व समाग्रियों के रूप में जब्त की गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर बजरंग दुबे ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा तिथि 16 मार्च से 9 उड़नदस्ता दल (एफएसटी) प्रत्येक विधानसभा के लिए 3 शिफ्टों में काम कर रहा है। प्रत्येक टीम में 1 मजिस्ट्रेट, 1 पुलिस अधिकारी, 1 सहायक और 1 वीडियोग्राफर हैं। विधानसभावार 66 स्थैतिक निगरानी टीमों के लिए 22 चेक पोस्ट चिन्हित किए गए हैं और 3 शिफ्टों में ड्यूटी ली जा रही है। इनकी ड्यूटी अधिसूचना 12 अप्रैल से ली जा रही है।

जिले की सीमाओं पर भी जांच
इसके पूर्व 2 अप्रैल से स्थैतिक निगरानी दल की 5 टीमों से जिला बालोद व जिला राजनांदगांव की सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि ये सभी टीमें सामान्य पर्यवेक्षक एसबी शेट्टेनवार और श्रीकेश लाठकर, पुलिस पर्यवेक्षक अनुपम शर्मा, चुनाव व्यय पर्यवेक्षक प्रसन्ना वी पट्टनशेट्टी, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में काम कर रही है।