छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: 5661 नए संक्रमित, 11 की मौत

इस खबर को शेयर करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोज बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5,661 नए मामले सामने आए। इसी के साथ ही राज्य शनिवार को संक्रमितों की संख्या 10,91,868 पहुंच गई। फिलहाल राज्य में 31181 मरीज सक्रिय अवस्था में हैं।

11 और मरीजों की मृत्यु
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शनिवार को 245 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 4980 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मृत्यु हो गई।

सबसे ज्यादा रायपुर से मिले 1789
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सामने आए मरीजों में रायपुर से 1789, दुर्ग से 690, राजनांदगांव से 222, बालोद से 99, बेमेतरा से 65, कबीरधाम से 35, धमतरी से 132, बलौदाबाजार से 102, महासमुंद से 100, गरियाबंद से 14, बिलासपुर से 331, रायगढ़ से 390, कोरबा से 196, जांजगीर—चांपा से 294, मुंगेली से 181, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही से 19, सरगुजा से 122, कोरिया से 62, सूरजपुर से 99, बलरामपुर से 20, जशपुर से 62, बस्तर से 102, कोंडागांव से 83, दंतेवाड़ा से 119, सुकमा से 105, कांकेर से 133, नारायणपुर से 36 और बीजापुर से 59 मामले शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में 31181 मरीज सक्रिय
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,91,868 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,46,971 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 31181 मरीज सक्रिय हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित अब तक 13,716 लोगों की मौत हुई है। साथ अधिकारी ने कहा कि शनिवार को 48,128 नमूनों की जांच की गई। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 परीक्षणों की संख्या 1,59,19,874 हो गई।