मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राजस्थान के विधायकों को देंगे बड़ा तोहफा

इस खबर को शेयर करें

जयपुर।सीएम अशोक गहलोत आज प्रदेश के विधायकों को सौगात देने जा रहे है। वे सीएमआर से विधायक आवास परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस दौरान स्पीकर सीपी जोशी, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल,नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सभी विधायकों को विधानसभा में बुलाया गया है। वे वहां से इस कार्यक्रम में जुडे रह सकते है। गहलोत अफसरों के लिए बनने वाली एआईएस रेजिडेंसी का भी शिलान्यास करेंगे।

ज्योति नगर में विधायक आवास प्रोजेक्ट में 4 बीएचके साइज में सुपर लग्जरी 160 फ्लैट बनाने का काम चल रहा है। हाउसिंग बोर्ड इसकी नोडल एजेंसी है। हर सुपर लग्जरी फ्लैट का साइज 3200 वर्गफीट होगा। इस प्रोजेक्ट को 30 माह में पूरा करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 250 करोड है। गहलोत मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर 8 प्रताप नगर, मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर 26 प्रतापनगर और भिवाडी की मुख्यमंत्री जन आवास योजना के साथ ही प्रताप नगर स्टूडियो अपार्टमेंट योजना का भी शुभारंभ कर रहे है।विधायक आवास परियोजना के तहत ज्योति नगर पश्चिम में 160 आवास बनेंगे। एआईएस रेजिडेंसी प्रतापनगर में अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए 180 फ्लैट बनेंगे।

28 मीटर ऊंचे इस प्रोजेक्ट में जी प्लस 8 के टावर बनाए जाएंगे
विधायक आवास प्रोजेक्ट में अत्याधुनिक क्लब हाउस, 12 कमरों का गेस्ट हाउस भी

4 बेडरूम,1 ड्राइंग रूम, 1 डाइनिंग रूम, एक बड़ी रसोई, एक एंट्री लॉबी, एक स्टोर, अटैच बाथरूम समेत सवेंट का कमरा

दो मंजिला भूमिगत पार्किंग, 12 सौ वाहनों की क्षमता
एक स्विमिंग पूल, इनडोर गेम्स व आउटडोर गेम्स सुविधा
आगुंतकों के लिए लॉबी एरिया