हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, जानिए कब तक मिलेगी राहत

इस खबर को शेयर करें

शिमला/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में शनिवार से लगातार बारिश व हिमपात का सिलसिला जारी है। प्रदेश में मौसम अभी राहत देने वाला नहीं है। 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। किन्नौर, लाहुल स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू व शिमला में आंधी और बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश व आंधी के साथ सुबह और शाम कोहरे परेशान कर सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा व बर्फबारी के कारण भूस्खलन की संभावना जताई गई है।

प्रदेश में शिमला सहित कुफरी नारकंडा, चौपाल, मनाली व रोहतांग सहित ऊंची पहाडिय़ों पर ताजा हिमपात हुआ है। पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फ के फाहे गिरे। डलहौजी के ऊपरी क्षेत्रों आहला, लक्कड़ मंडी, कालाटोप व डैनकुंड में एक फीट तक हिमपात हुआ। शनिवार को हिमपात का क्रम सुबह से रुक-रुककर जारी रहा। रविवार को भी सिलसिला जारी है। इस कारण ठंड बढ़ गई है और न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में करीब पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

प्रदेश में करीब 50 बसें बर्फबारी के कारण फंस गई है। प्रदेश में 147 सड़कें बंद हैं। इसमें लाहुल स्पीति में 108, मंडी में 24, कुल्लू में आठ, चंबा में पांच, शिमला व सिरमौर में एक-एक सड़क बंद है। 34 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। इनमें लाहुल स्पीति में 24 और दस चंबा में बंद हैं। प्रदेश हुई वर्षा में 5.8, ऊना में 4.8 बिलासपुर में चार मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

कहां कितना तापमान

स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
शिमला, 1.6, 6.4
सुंदरनगर, 6.5, 12.6
भुंतर, 7.0, 12.9
कल्पा, -3.2, 3.2
धर्मशाला, 5.2, 12.0
ऊना, 7.0, 13.0
नाहन, 8.2, 13.1
केलंग, -9.4, -0.7
मनाली, -0.2, 8.4
सोलन, 3.6, 11.0