मुजफ्फरनगर में फिर बढे सीएनजी के दाम, नई कीमत उडा देगी आपके होश

इस खबर को शेयर करें

गाजियाबाद। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने 24 घंटे में दूसरी बार कम्प्रेशड नेचुरल गैस (CNG) के रेट ढाई रुपए बढ़ा दिए हैं। बढ़ी हुई कीमतें 7 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। नई दरों के अनुसार, अब गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG 71.67 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगी। 6 अप्रैल की देर रात तक इसका रेट 69.18 रुपए और 5 अप्रैल की रात तक 66.68 रुपए प्रति किलो था।

इसी तरह मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में अब CNG 76.34 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। यानि यहां पर भी दो दिन में पांच रुपए बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में सीएनजी का नया रेट 69.11 रुपए और गुरुग्राम में 77.44 रुपए प्रति किलो हो गया है। कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी सबसे महंगी है। यहां पर प्रति किलो सीएनजी 80.90 रुपए है। कुल मिलाकर देशभर में महंगी होने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी का रेट सबसे कम है।

इस साल नौंवी बार रेट वृद्धि
इस साल नौवीं बार सीएनजी की दरों में वृद्धि की गई है। गाजियाबाद-नोएडा में अगस्त-2021 में इसका रेट 49.90 रुपए प्रति किलो था। यानि एनसीआर में सीएनजी के दाम सिर्फ 8 महीने में करीब 22 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। कानपुर में चार महीने पहले जो भाव डीजल-पेट्रोल बिकता था, उस भाव पर अब सीएनजी पहुंच गई है।