कांग्रेस बोली- हरियाणा में सरकार आई तो 6000 रुपये पेंशन, 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे

Congress said - If government comes to Haryana, it will give Rs 6000 pension and 300 units of free electricity.
Congress said - If government comes to Haryana, it will give Rs 6000 pension and 300 units of free electricity.
इस खबर को शेयर करें

हरियाणा में कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि बीजेपी के साढ़े नौ साल के शासन के दौरान राज्य प्रति व्यक्ति आय और कानून व्यवस्था सहित अलग-अलग मापदंडों में पिछड़ गया. इसके साथ ही उसने बीजेपी को ‘झूठ’ बोलने वाली पार्टी करार दिया. निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की घोषणा के एक दिन बाद कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महम की नयी अनाज मंडी में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी नीत सरकारों को बदलने का समय आ गया है.’’

हरियाणा की 10 लोकसभा सीट के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखना दुखद है कि हरियाणा, जो ‘‘प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में पहले स्थान पर था, कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर और खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, और रोजगार प्रदान कर रहा था, अब अलग-अलग क्षेत्रों में पिछड़ गया है’’.

‘भ्रष्टाचार में हरियाणा पहले स्थान पर पहुंचा’

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया, ‘‘आज हरियाणा बेरोजगारी से जूझ रहा है, अपराध बढ़ रहा है, नशे की समस्या है, भ्रष्टाचार में प्रदेश पहले स्थान पर पहुंच गया है. भारत सरकार की ओर से जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक में कहा गया है कि हरियाणा सबसे असुरक्षित राज्यों में से एक है.’’ उन्होंने कहा कि अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद ‘‘हरियाणा में सत्ता परिवर्तन निश्चित है.’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी, हर परिवार को 300 यूनिट (मासिक) बिजली मुफ्त दी जाएगी, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा… गरीब परिवारों को 100 वर्ग गज जमीन मुफ्त में दी जाएगी और उन भूखंडों पर मकान बनाए जाएंगे.’’

बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी- उदयभान

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी है. उसने जनता से किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं किया, जबकि कांग्रेस जो कहती है उसे पूरा करती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की सरकार बनने पर फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी के साथ-साथ कृषि ऋण माफ कर किसानों को राहत दी जाएगी.’’

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी ने साढ़े नौ साल पुरानी सरकार की विफलता का दोष (पूर्व) मुख्यमंत्री (मनोहर लाल खट्टर) पर डालकर उन्हें बदल दिया. इस बदलाव से काम नहीं चलेगा और लोग पूरी बीजेपी सरकार को बदल देंगे.’’