लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट आई, जानें कौन-कहां से होगा उम्मीदवार

Congress's first list for Lok Sabha elections is out, know from where and from where the candidates will be.
Congress's first list for Lok Sabha elections is out, know from where and from where the candidates will be.
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अभी चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है इससे पहले ही कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ गई है। कांग्रेस ने 39 सीटों पर कैंडिडेट्स की घोषणा की है। राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड सीट से दावेदारी करते नजर आएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल इस बार राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।

राजनांदगांव से भूपेश बघेल लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हम आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं। इस लिस्ट में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारो के नाम है। इसमें जांजगीर चांपा से शिवकुमार दाहरिया, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, वायनाड से राहुल गांधी, बेंगलुरू ग्रामीण से डीके सुरेश दावेदारी करेंगे।

देखिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

राज्यलोकसभा क्षेत्रउम्मीदवारटिप्पणी
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा (एससी)डॉ. शिवकुमार दाहरिया
छत्तीसगढ़कोरबासुश्री ज्योत्सना महंत
छत्तीसगढ़राजनांदगांवभूपेश बघेल
छत्तीसगढ़दुर्गराजेंद्र साहू
छत्तीसगढ़रायपुरविकास उपाध्याय
छत्तीसगढ़महासमुंदताम्रध्वज साहू
कर्नाटकबीजापुर (एससी)एच.आर. अल्गुर (राजू)
कर्नाटकहावेरीआनंदस्वामी गड्डदेवरा मठ
कर्नाटकशिमोगासुश्री गीता शिवराजकुमार
कर्नाटकहसनएम. श्रेयस पटेल
कर्नाटकतुम्कुरएस.पी. मुद्दहनुमेगौड़ा
कर्नाटकमांड्यावेंकटरामगौड़ा (स्टार चंद्रू)
कर्नाटकबंगलौर ग्रामीणडीके सुरेश
केरलकासरगोडराजमोहन उन्नीथन
केरलकन्नूरके. सुधाकरन
केरलवडकराशफी परांबिल
केरलवायनाडराहुल गांधी
केरलकोझिकोडएम.के. राघवन
केरलपलक्कड़वी.के. श्रीकंदन
केरलअलथूर (एससी)सुश्री राम्या हरिदास
केरलत्रिशूरके. मुरलीधरन
केरलचालाकुडीबेनी बेहनन
केरलएर्नाकुलमहिबी एडन
केरलइडुक्कीडीन कुरियाकोसे
केरलअलाप्पुझाकेसी वेणुगोपाल
केरलमावेलीकरा (एससी)कोडिकुन्निल सुरेश
केरलपतनमथिट्टाएंटो एंटनी
केरलअटिंगलअडूर प्रकाश
केरलतिरुवनंतपुरमडॉ. शशि थरूर
लक्षद्वीपलक्षद्वीप (एसटी)मोहम्मद हमदुल्लाह सईद
मेघालयशिलांग (एसटी)विंसेंट एच. पाला
मेघालयतुरा (एसटी)सालेंग ए. संगमा
नागालैंडनागालैंडस. सुपोंगमेरेन जमीर
सिक्किमसिक्किमगोपाल छेत्री
तेलंगानानलगोंडारघुवीर कुंडुरु
तेलंगानामहबूबनगरचालिया वामसी चंद रेड्डी
तेलंगानामहबूबाबाद (एसटी)बलराम नाइक पोरिका
त्रिपुरात्रिपुरा पश्चिमआशीष कुमार साहा