उत्तराखंड में गाय ने दिया छह पैर और दो पूंछ वाले बछड़े को जन्म, देखें तस्वीरें

Cow gave birth to a calf with six legs and two tails in Uttarakhand, see photos
Cow gave birth to a calf with six legs and two tails in Uttarakhand, see photos
इस खबर को शेयर करें

उधम सिंह नगर : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एक गाय ने एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया है। गाय के जन्मे बछड़े के छह पैर और दो पूंछ के अलावा दो मूत्राशय हैं। विचित्र गाय के बछड़े को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग रही है। क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र से लगे हंसपुर खत्ता के जंगल में पशुपालक गुर्जर गुलाम नवी पुत्र नूर आलम की गाय ने 15 फरवरी को एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया। गाय से जन्मे बछड़े की खास बात यह रही कि बछड़े के छह पैर और दो पूंछ के अलावा मूत्राशय के दो स्थान हैं। हालांकि गाय का बछड़ा बिल्कुल स्वस्थ है।

बछड़े के विचित्र पैर और पूंछ होने की खबर गांव में तेजी से फैली। जहां आसपास के गांव के लोग गुर्जर के घर जाकर गाय के बछड़े को देख रहे हैं। पशुपालक गुर्जर ने बताया कि गाय के जन्मे बच्चे को देखकर वह भी हैरान है।

फिलहाल गाय का बच्चा स्वस्थ है। जिसे देखने के लिए तमाम ग्रामीण आ रहे हैं। गुर्जर ने बताया कि वह कई वर्षों से जंगल के खत्तों में रहकर गाय भैंस पालकर दूध बेच कर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं।