डियर गर्ल्स, गलत ब्रा पहनने पर खराब हो जाती है ब्रेस्ट शेप, खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

Dear girls, wearing the wrong bra spoils the breast shape, keep these things in mind while buying
Dear girls, wearing the wrong bra spoils the breast shape, keep these things in mind while buying
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: आउटफिट के साथ सही शेप पाने के लिए एक सही ब्र का होना जरूरी है। एक अच्छी तरह से फिट की गई ब्रा आपको बेहतर आकार, आराम और आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ावा देगी। वहीं दूसरी तरफ गलत साइज की ब्रा आपको काफी परेशानी दे सकती है। ज्यादातर लड़कियां इस बात को लेकर परेशान रहती हैं कि ऐसी ब्रा कैसे खरीदें जो आपको सबसे अच्छी फिट देती हो। सही ब्रा खरीदने के लिए यहां देखें कुछ टिप्स-

Amitabh Bachchan अंधविश्वास में करते हैं यकीन, कारनामे जान उड़ेंगे होश

सही ब्रा चुनने के लिए-
1) साइज को देखें- अगर आप परफेक्ट फिटिंग वाली ब्रा चाहती हैं तो आपको अपने साइज की खबर होने चाहिए। ढीली ब्रा आपको सैगिंग लुक दे सकती है। वहीं एक गलत ब्रा कई हेल्थ समस्याओं का कारण बन सकती है। अगर आपको लगता है कि आपकी ब्रा फिट नहीं हो रही है या आपको सही नहीं लग रहा है, तो आपने शायद गलत साइज पहन रखा है। इसलिए ब्रा खरीदने से पहले लेटेस्ट साइज जरूर चेक करें।

Nick Jonas से शादी के बाद Priyanka Chopra हो गई ज्यादा होट, ये है सबूत

2) ब्रेस्ट शेप देखें- हर महिला का ब्रेस्ट साइज और शेप अलग होता है। तो जाहिर है, एक ही ब्रा स्टाइल फिट नहीं हो सकता। अगर ब्रेस्ट साइज छोटा हैं और आप अपने ब्रेस्ट को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको पुश-अप ब्रा की आवश्यकता हो सकती है। इसी तरह, अगर आपके ब्रेस्ट हैवी हैं, तो आपको फुल-कवरेज या सपोर्ट ब्रा की जरूरत हो सकती है। ऐसे में अपने ब्रेस्ट के आकार पर ध्यान दें।

3) सही फैबरिक को चुनें- ब्रा खरीदते समय कपड़े की क्वालिटी पर ध्यान दें। एक अच्छी क्वालिटी वाला कपड़ा आपको स्किन प्रॉब्लम से बचा सकता है। नायलॉन और स्पैन्डेक्स कपड़े की ब्रा रोजाना के इस्तेमाल के लिए नहीं हैं। डेली के लिए सूती जैसे नैचुरल और सॉफ्ट कपड़े को चुनें।

Hrithik Roshan की एक्स वाइफ Sussanne हुईं हद से ज्यादा बोल्ड, दिखाई

4) बजट प्लान- परफेक्ट ब्रा खरीदने के लिए अपने बजट को सेट करें। बजट सेट करने से आप बेवजह होने वाले खर्च से बच सकते हैं। ब्रा खरीदारी के लिए एक बजट निर्धारित करें और फिर ब्रा ऑप्शन देखें।

जल्द Katrina Kaif की भाभी बनेगी ये मशहूर हीरोइन! भाई कर रहे डेट

5) ट्राई करें- खरीदने के पहले ट्राई करना जरूरी है क्योंकि हर ब्रांड के अलग-अलग आकार के चार्ट होते हैं। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसी ब्रा कैसे खरीदें जो आपको अच्छी तरह से फिट हो, तो उस ब्रांड के आकार चार्ट को फॉलो करें।

इन बातों का भी रखें ख्याल

Shahrukh -Kajol को लेकर उड़ी अफवाह, सुन Ajay Devgan को लगी मिर्ची

– अगर आपका ब्रेस्ट साइज दोनों अलग हैं, जो सबसे कॉमन मामला है, तो बड़े ब्रेस्ट साइज के मुताबिक ब्रा को चुनें।

– पैड या तार वाली ब्रा से अपने ब्रेस्ट के आकार को ना मापें। सबसे सटीक माप के लिए अपने ब्रेस्ट को बिना कपड़ों के मापें।

– यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह बहुत टाइट या बहुत ढीली न हो, तो अपने बैंड के गैप के बीच से एक उंगली खिसकाएं।

Katrina Kaif Vicky Kaushal ने चालाकी से छिपाया बेबी बंप? देखो फोटोज

रश्मिका मंदाना पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, भरी महफिल में Oops Moment