छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के विलेन की मौत, जिस दिन थी सगाई उसी दिन गई जान

Death of villain of Chhattisgarh film industry, died on the same day of engagement
Death of villain of Chhattisgarh film industry, died on the same day of engagement
इस खबर को शेयर करें

सारंगढ़: छत्तीसगढ़ से दर्दनाक खबर है. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर विलेन सूरज मेहर की 10 अप्रैल को सड़क हादसे में मौत हो गई. उनके निधन से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है. बिलाईगढ़ के सरसीवा क्षेत्र में उनकी स्कॉर्पियो की पिकअप वाहन टक्कर हो गई थी. इस हादसे में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. चौंकाने वाली बात है कि 40 वर्षीय सूरज मेहर की जिस दिन मौत हुई, उसी दिन ओडीशा के भठली में उनकी सगाई होनी थी. इन्हीं सब कार्यक्रमों के चलते ग्राम सरिया बिलाईगढ़ निवासी सूरज मेहर बिलासपुर में फिल्म शूटिंग करने के बाद 9-10 अप्रैल की देर रात स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे. वे फिल्म आखिरी फैसला की शूटिंग करके लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल तड़के हुए हादसे के बाद उन्हें घायल हालत में अस्पताल लाया गया था. टक्कर इतनी भीषण थी की स्कॉर्पियो के सामने बैठे सूरज मेहर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सरसीवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कार्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. यहां उन्होंने डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में स्कॉर्पियो सवार उनके एक अन्य साथी आर्या वर्मा और ड्राइवर भूपेश पाटले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें बिलाईगढ़ के अस्पताल में भर्ती करने के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है. दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.