मुजफ्फरनगर में वायर टूटने से ढाई घंटे तक बाधित रहा दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग, जनशताब्दी सहित 6 से अधिक ट्रेनें हुईं लेट

Delhi-Saharanpur rail route was disrupted for two and a half hours due to wire break in Muzaffarnagar, more than 6 trains including Jan Shatabdi were delayed
Delhi-Saharanpur rail route was disrupted for two and a half hours due to wire break in Muzaffarnagar, more than 6 trains including Jan Shatabdi were delayed
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर मुजफ्फरनगर में ओएचई वायर टूटने से दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर यातायात ठप हो गया। करीब दो-ढाई घंटे तक इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा।

मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक विपिन कुमार त्यागी ने बताया कि लगभग शाम चार बजे मंसूरपुर क्षेत्र में विद्युत तार टूट गया था। तकनीकी टीम ने मंसूरपुर पहुंचकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तार को ठीक किया। इस दौरान मुंबई जा रही हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे 28 मिनट तक खड़ी रही और मेरठ के सिटी स्टेशन पर अपने तय समय शाम 4.56 के बजाय रात 7.24 बजे पर पहुंची। देहरादून जा रही जनशताब्दी एक घंटे की देरी से मुजफ्फरनगर पहुंची।

वहीं दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर को सकौती टांडा और खतौली के बीच एक घंटे 40 मिनट रोकना पड़ा। मुंबई से अमृतसर जा रही गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस भी सकौती और मुजफ्फरनगर के बीच एक घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। सुपर एक्सप्रेस एक घंटे 20 मिनट और उत्कल एक्सप्रेस एक घंटे 10 मिनट खड़ी रही। दिल्ली जा रहे हरिद्वार निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें जल्दी पहुंचना था, लेकिन स्टेशन पर ही दो घंटे खराब हो गए और बच्चों को परेशानी हुई।