मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु आदि को मरणोपरांत मिले भारत रत्न

Demonstration in Muzaffarnagar, Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru etc. got Bharat Ratna posthumously
Demonstration in Muzaffarnagar, Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru etc. got Bharat Ratna posthumously
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड्से का अदालत में दिया गया आखिरी बयान सार्वजनिक करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। महासभा कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर महान क्रांतिकारियों भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु आदि को मरणोपरांत भारत रत्न दिलाए जाने की भी मांग की।

आजादी के लिए जान देने वालों को मिले शहीद का दर्ज

मंगलवार को हिंदू महासभा कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी एकत्र हुए। वहां से वे जुलूस के रूप में भारत माता की जय व इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जिला डीएम कार्यालय पहुंचे। हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। जिसमें मांग करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां सार्वजनिक की जाए एवं देश के महान क्रांतिकारियों भगत सिंह ,सुखदेव, राजगुरु, खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद, गणेश शंकर विद्यार्थी, लाला लाजपत राय, सरस्वती श्रद्धानंद, सहित अन्य शहीदों को शहीद का दर्जा एवं मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

पता लगाया जाए, गोडसे ने महात्मा की हत्या क्यों की

नाथूराम गोडसे द्वारा गांधी जी की हत्या की गई थी। ऐसा क्या कारण था एवं उनके मन में क्या पीड़ा व दर्द था कि उन्हें महात्मा गांधी जी की हत्या करनी पड़ी। इन कारणों का पता लगाया जाए। अदालत में नाथूराम गोडसे ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए जो बयान दिया था वह क्या था? मांग की गई कि भारत सरकार उसे सार्वजनिक करें। जिससे पता चल सके कि ऐसा क्या कारण था कि नाथूराम गोडसे को गांधी जी की हत्या करनी पड़ी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रदेश महासचिव राजेश कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार बारी, अमरीश त्यागी, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी, कार्यालय प्रभारी सचिन कपूर जोगी, जिला प्रभारी मनोज चौहान, जिला महासचिव बसंत कश्यप, जिला उपाध्यक्ष रविंदर सैनी,गौतम कुमार, युवा नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी, युवा उपाध्यक्ष सौरभ रॉय, गोपी वर्मा, जिला सचिव कुलदीप कुमार, जसवीर कश्यप, विशाल सिंघल,अरविंद कुमार, सोनू कुमार,अनुज कुमार,शिवम कुमार, सुनील कुमार, अर्जुन पाल, रविंद्र सैनी, नितिन कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार ,सागर कुमार, अर्जुन पाल, कपिल कुमार, मनोज कुमार, संदीप सैनी आदि शामिल रहे।