उत्तराखंड में पांव पसार रहा डेंगू, 60 से अधिक मामलों की पुष्टि

Dengue spreading in Uttarakhand, more than 60 cases confirmed
Dengue spreading in Uttarakhand, more than 60 cases confirmed
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: देहरादून में डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं। दो को दून अस्पताल, दो श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और एक कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डा. संजय जैन ने बताया कि गुरुवार को 196 सैंपल जांच को भेजे गए हैं। अब तक जिले में 67 डेंगू के मरीज मिले हैं। कुल 3864 मरीजों की डेंगू की जांच कराई गई है। जिले में 17 डेंगू के मरीज एक्टिव है। अजबपुर कलां, धर्मपुर, सिंगल मंडी, जीएमएस रोड, रेसकोर्स, भोगपुर, त्यागी रोड, देहराखास, कारगी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां पर सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम के साथ मिलकर शहर एवं देहात इलाकों में अभियान चलाया।

स्कूलों में फुल स्लीव ड्रेस में आएं बच्चे स्कूली बच्चों को डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी से बचाने के लिए फुल स्लीव ड्रेस में आने के निर्देश दिए जाए। इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत की अध्यक्षता में रायपुर ब्लॉक के निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों की बैठक सेंट थॉमस स्कूल सभागार में हुए।