धामी सरकार की बढ़ेगी टेंशन! उत्तराखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों ने ये बनाया प्लान

Dhami government's tension will increase! Employees made this plan regarding old pension scheme in Uttarakhand
Dhami government's tension will increase! Employees made this plan regarding old pension scheme in Uttarakhand
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से पुरानी पेंशन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। अभियान प्रदेश के सभी 95 ब्लॉक में चलेगा। मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में तय हुआ कि गैरसैंण में होने वाले सत्र में विधानसभा घेराव किया जाएगा। ऐसे में पुष्कर सिंह धामी सरकार की टेंशन बढ़ने वाली है।

प्रदेश कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में 95 ब्लॉकों में हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला लिया गया। इसमे राज्य के हर कर्मचारी के हस्ताक्षर होंगे। प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन भेजा जाएगा।बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि एक अक्तूबर 2005 के बाद राज्य के कार्मिकों को पुरानी पेंशन बंद कर नई पेंशन योजना से जोड़ा गया है।

इसके बाद कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के बाद 500 और 1000 तक की न्यूनतम पेंशन राशि मिल रही है ’ जो कि वृद्धावस्था पेंशन से भी कम है। सरकार को चाहिए कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और झारखंड की तरह उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए। बैठक में उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मुरलीधर मनोहर भट्ट को दी गई। तय किया गया की गैरसैंण में होने वाले आगामी विधानसभा सत्र के दौरान घेराव किया जाएगा। बैठक में मुकेश प्रसाद बहुगुणा, सीताराम पोखरियाल, नरेश कुमार भट्ट,रश्मि गौड़, रणवीर सिधवाल, पूरण फस्र्वान, अंकित रौथाण, किशोरी भट्ट, शशि चौधरी, राकेश रावत, योगेश घिल्डियाल आदि उपस्थित थे।