हिमाचल में 50 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलैंडर, कमर्शियल गैस सिलैंडर के भी बढ़े दाम

इस खबर को शेयर करें

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल एक बार फिर से घरेलू रसोई गैस सिलैंडर दामों में बढ़ौतरी हो गई है। मार्च माह के पहले ही दिन घरेलू रसोई गैस सिलैंडर की कीमत में 50 और वाणिज्यिक एलपीजी सिलैंडर में 350.50 रुपए की वृद्धि हुई है। प्रदेश में होम डिलीवरी समेत अब 1205 रुपए में घरेलू गैस सिलैंडर मिलेगा, जबकि वाणिज्यिक गैस सिलैंडर का मार्च के लिए दाम 2300 रुपए तय हुआ है। राजधानी शिमला में मार्च में घरेलू गैस सिलैंडर का दाम 1150 रुपए तय हुआ है। घर तक सिलैंडर पहुंचाने का 55 रुपए शुल्क लगेगा। प्रदेश के अन्य जिलों में होम डिलिवरी के चार्ज अलग-अलग हैं। वाणिज्यिक सिलैंडर महंगा होने से ढाबों, रेस्तरां और होटलों में खाने-पीने की चीजें महंगी हो सकती हैं।