हिमाचल में कोरोना केस में उछाल: 3 दिन 25 नए संक्रमित मिले

इस खबर को शेयर करें

हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। एक महीने पहले यानी 31 जनवरी को प्रदेश कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन आज कोरोना के एक्टिव मरीज 29 हो गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 6 नए मरीज कोरोना के मिले हैं।

चिंता इस बात को लेकर है कि बीते 3 दिन यानी 27 फरवरी से 1 मार्च तक 1357 लोगों की जांच की गई। इनमें से 25 नए मरीज कोरोना के मिले। संक्रमण दर भी 1.85 फीसदी का है। रोजाना 400 से 500 के बीच कोरोना जांच के बाद इतने मरीज मिलना चिंताजनक है।

शिमला और सोलन जिले में सबसे ज्यादा 7 एक्टिव कोरोना मरीज हो गए हैं। बिलासपुर में 5, चंबा में 1, हमीरपुर में 2, कांगड़ा में 4, कुल्लू में 3 एक्टिव मरीज हैं। किन्नौर, लाहौल स्पीति, मंडी और सिरमौर जिले कोरोना फ्री हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना से 3,12,762 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य के सबसे बड़े कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 70,717 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें से 1,266 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

मंडी जिले में कोरोना से 515 ने तोड़ा दम
मंडी जिले में 43,065 लोग संक्रमित हुए। इनमें से 515 कोरोना मरीजों की मौत हुई। शिमला जिले में 40,001 लोग संक्रमित व 728 की मौत, बिलासपुर जिले में 20,016 लोग संक्रमित व 97 की मौत तथा चंबा जिले में 18,188 लोग संक्रमित व 179 की मौत हुई।

लाहौल स्पीति में 18 ने गंवाई जान
हमीरपुर जिले में 25,696 लोग संक्रमित, 333 की मौत हुई। किन्नौर में 5,119 लोग संक्रमित व 41 की मौत हुई।कुल्लू में 13,355 लोग संक्रमित व 164 की मौत हुई। लाहौल स्पीति में सबसे कम 3508 लोग संक्रमित व 18 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।

सोलन जिले में 227 की कोरोना से मौत
सिरमौर जिले में कोरोना से 21,261 लोग संक्रमित हुए। इनमें से 227 की मौत हुई। सोलन जिले में 32,012 संक्रमित व 341 की मौत तथा ऊना जिले में 19,824 लोग संक्रमित व 283 की मौत हुई।