रोहतास में पूर्व सैनिक की हत्या, दो हत्यारों को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला

Ex-serviceman murdered in Rohtas, two murderers beaten to death by mob
Ex-serviceman murdered in Rohtas, two murderers beaten to death by mob
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार में रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां पूर्व सैनिक सह पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र सिंह की हत्या को अंजाम देकर भाग रहे हत्यारे को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर दबोच लिया और उनकी जबरदस्त धुनाई कर दी। इस दौरान भीड़ की पिटाई से 2 हत्यारों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कल्याणी मोड़ के समीप बुधवार की सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। अपराधी अपाची बाइक से आए थे और विजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। जब वे वहां से भागने लगे तो भीड़ ने अपराधियों को घेर लिया। भीड़ ने तीनों को पकड़ लिया और पीट पीटकर 2 हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

हालांकि घटना के बाद भाग रहे अपराधियों द्वारा भीड़ पर भी फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधियों की अपाची बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

घटना के संबंध में एसपी विनीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष व अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने दो अपराधियों को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारे जाने की पुष्टि की है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि एक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में उन्होंने बताया कि मृतक विजेंद्र सिंह इसी थाना क्षेत्र के नीमा गांव के निवासी थे। अपना नया मकान कल्याणी मोड़ के पास सड़क किनारे बनवा रहे थे। इसी बीच, बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में ले ली है। शवों की पहचान कराई जा रही है। घटना के बाद से तनाव की स्थिति है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।