बिहार के गेस्ट हाउस में चल रहा था फर्जी थाना, ₹500 प्रतिदिन पर काम कर रहे थे पुलिस वाले

इस खबर को शेयर करें

बिहार के बांका में बुधवार को अहले सुबह पुलिस ने छापेमारी कर शहर के अनुराग गेस्ट हाउस में फर्जी तरीके से संचालित हो रहे नकली थाने का पर्दाफाश किया है. छापेमारी में पुलिस ने पुलिस की फर्जी वर्दी में एक युवक और युवती को भी गिरफ्तार किया है.

नकली दरोगा बनी युवती अनिता देवी के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. उसने बताया कि ये कट्टा उसे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सीखने के लिए दिया गया था. उसने दावा किया कि उसकी बहाली झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कहने पर हुई है.

फर्जी पुलिस थाने में मुंशी का काम कर रहे फुल्लीडुमर के लौढिया गांव के रहने वाले रमेश कुमार और सुल्तानगंज के खानपुर की रहने वाली जुली कुमारी को भी हिरासत में लिया गया है.