हिमाचल में किसानों ने सरकार के आश्वासन के बाद स्थगित किया धरना, 16 को CM सुक्खू से करेंगे मुलाकत

Farmers in Himachal postpone protest after government's assurance, will meet CM Sukhu on 16th
Farmers in Himachal postpone protest after government's assurance, will meet CM Sukhu on 16th
इस खबर को शेयर करें

Nalagarh News: उप मंडल नालागढ़ के तहत बद्दी में कई दिनों से लगातार रेलवे विभाग के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे थे और किसानों का प्रदर्शन करने का मुख्य कारण यह था कि सरकार द्वारा तय मुआवजा राशि से कम उन्हें मुआवजा दिया गया था, जिसके चलते कई दिनों से लगातार किसान रेलवे विभाग के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन कर रहे थे.

इसी के चलते शुक्रवार को भी किसानों ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार एवं रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया और इस धरना प्रदर्शन में उनके समर्थन में सीपीएस रामकुमार चौधरी भी उतरे और उन्होंने सरकार और प्रशासन के आश्वासन के बाद किसानों ने 4 माह के लिए धरना स्थगित कर दिया है. वहीं किसानों ने कहा है कि अगर चार महीने बाद भी उनकी मांगे और मुआवजा राशि नहीं दी गई, तो वह एक बार फिर धरना नहीं बल्कि उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार और संबंधित रेलवे विभाग की होगी.